कोविड-19 के संभावित खतरे को देखते हुए राजगढ़ शहर को सेनिटाईजेशन का कार्य प्रगति पर है और प्रथम चरण में शहर के करीब दो हजार आवासीय मकान, दुकानें और दफतरों को सेनिटाईज कर दिया गया है और अब दूसरे चरण में विशेषकर सार्वजतिक स्थानों, कार्यालयों, बैंको इत्यादि को सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा के छिड़काव से सेनिटाईज किया जा रहा है । नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग ने विशेष बातचीत में बताया कि पिछले करीब एक माह से शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइड की स्प्रे के लिए तीन टीमें गठित की गई है जिनके द्वारा पूरे शहर में घर घर जाकर सेनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है ।
बता दें कि करीब चार हजार की आबादी वाले इस शहर में करीब 14 सौ आवासीय भवन, 567 दुकानों के अलावा सरकारी कार्यालय शामिल है । शहर में कुल सात वार्ड हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है । नगर पंचायत द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के भय से पूरे शहर को सेनिटाईज किया जा रहा हैे । बैंक व कार्यालयों को ं सप्ताह में तीन बार सेनिटाईज किया जा रहा है । नपं सचिव ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी नालियों की सफाई करके सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करके सेनिटाईज किया जा रहा है।इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता घनश्याम शर्मा, लेखाकार विद्या शर्मा, सफाई पर्यवेक्षक रामेश्वर शर्मा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।