पावटा साहिब : न्यूजघाट के कथित संपादक सुखविंदर सिंह के खिलाफ पुरुवाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज , न्यूज़पोर्टल चलाने के लिए लाइसेंस व योग्यता की होगी जाँच

इंद्र सिंह राणा सुपुत्र श्री शांति राम गांव कांटी, पोस्ट ऑफिस कांटी मशवा तहसील कमरऊ जिला सिरमौर ने पुलिस में शिकयत दर्ज करवाई है कि वह रेडीमेड गारमेंट्स विक्रेता है और सामाजिक कार्यकर्ता हूं और सतौन में उनकी दुकान है. महोदय विगत 20 अप्रैल को मैं तकरीबन 1:00 pm बजे चंद मिनटों के लिए अपनी दुकान से डायरी बगैरा लेने के लिए गया था जिस पर पेट्रोलिंग पर आए स्थानीय चौकी इंचार्ज की टीम ने मुझ पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकद्दमा दर्ज कर दिया, मैं कानून की इज्जत करता हूँ, मामला कानूनी प्रक्रिया मे है. 2-3 अखबारों ने दुकान व मेरी व फोटो के बगेर बड़ी जिम्मेवारी के साथ इस घटनाक्रम की न्यूज लगाई जिस पर भी मुझे कोई आपत्ति नहीं. परंतु पाँवटा साहिब में स्थित स्थानीय न्यूज़ पोर्टल न्यूजघाट ने 21-04-2020 को मुझ से सबंधित जो खबर लगाई है उस बारे में निम्न बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ.

1. इस न्यूज़ पोर्टल ने जानबूझकर मेरी दुकान की जो फोटो लगाई है जो कि उस दिन की नहीं है, जानबूझकर पहले कभी खींची गई फोटो को मेरी छवि खराब करने के लिए इस न्यूज़ के साथ जोड़ा गया.
2. इस न्यूज़ पोर्टल ने बिना मेरी अनुमति के मेरे फेसबुक वॉल से मेरी फोटो चुराकर दुकान वाली फोटो पर पेस्ट कर दी. जिसका एकमात्र उद्देश्य मेरी सामाजिक छवि को खराब करना था.

शिकायतकर्ता का न्यूज़ पोर्टल संचालक के साथ किसी भी तरह के कोई मतभेद नहीं जबकि इन दोनों ही बातों का सीधा उद्देश्य मेरी व्यक्तिगत व सामाजिक छवि को खराब करना था. | उन्होंने मांग की है कि न्यूज घाट के संचालक सुखविंदर सिंह से पोर्टल चलाने के लिए आवश्यक लाइसेंस व योग्यता की कड़ी जाँच की जाए व उनकी छवि को क्षति पहुंचाने के लिए इस न्यूज पोर्टल द्वारा मेरी फेसबुक वॉल से मेरी फोटो चुराकर, दुकान की पुरानी फोटो पर पेस्ट करके लगाने के लिए इस पर कड़ी कार्यवाही की जाए.उ

उन्होंनेकहा की वह देश की कानून प्रक्रिया का सम्मान करते है और यदि कोई भी गलती निकलेगी तो उसकी सजा भुगतने के लिए भी तैयार हूं परंतु एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल द्वारा इस तरीके से मेरी दुकान की पुरानी फोटो और उस पर मेरी फेसबुक वॉल से फोटो चुराकर लगाने से उनका व्यक्तिगत व सामाजिक छवि को क्षति पहुँचने से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यंत तनावग्रस्त है. इस तनावग्रस्त माहौल में किसी भी अप्रिय परिस्थिति के लिए न्यूज़ घाट संचालक व इस न्यूज़ को छापने वाला रिपोर्टर होगा.इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि न्यूज़ घाट न्यूज़ पोर्टल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

गौरतलब है कि इलाके में बिना रजिस्ट्रेशन के बिना किसी शिक्षा के फर्जी पत्रकार कई फर्जी वेबसाइट पर चला रहे हैं जिन पर सरकार तथा पुलिस को ही कड़ी कार्यवाही नहीं कर रही  वहीं कई लोग फर्जी तथा बिना किसी सबूत के फर्जी खबरें लगा निजी रंजिश निकालने के लिए भी पत्रकारिता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं तथा गैंग बनाकर लोगों को निजी रंजिश निकालने के लिए बदनाम कर रहे हैं अब देखना होगा कि पुलिस अधिकारियों के द्वारा इन पर कार्रवाई की जाएगी या पुलिस अधिकारी भी इनके दबाव में आ जाएंगे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!