पावटा साहिब : लॉकडाउन में पीने के पानी का संकट, परिवार ने हाथों को औजार बना चंद दिनों में खोद डाला कुआ

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके प्रकोप को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लॉकडाउन कर दिया है। इस बीच पावटा साहिब के नवादा गाव में एक परिवार ने इस दौरान अपने घर के पास कुआं खोदा दिया है। लगभग 40 फुट गहरे कुएं से पीने लायक पानी आ रहा है

नवादा वार्ड नम्बर 6 के रहने वाले
1. हरीश कुमार S/O रूप सिंह
2. शिव कुमार S/O रूप सिंह
3.लवकेश राजपूत S/O ईश्वर सिंह
राम सरूप S/O पूर्ण राजपूत ने कड़ी मेंहनत से कुआं खोद दिया है।

परिवार के लोगो ने बताया की खुदाई शुरू करने के काफी दिन बाद हमें जमीन के नीचे पानी मिला और हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। परिवार ने बताया लॉकडाउन के दौरान जब जिला प्रशासन ने हमें घर में रहने को कहा तो हमने कुछ करने का निर्णय लिया और फिर काम करना शुरू किया। उन्होंने खुदाई के काम में किसी भी तरह के तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया और हाथ के औजारों का ही इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय जल सेवा ज्यादात्तर बंद रहती है, इसलिए हमने कुआं खोदने का मन बनाया, क्योंकि बैठकर नल देखने से अच्छा विकल्प कुआं खोदना था। उन्होंने कहा, हम खुश हैं कि अब हमारी पानी की समस्या हमेशा के लिए हल हो गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!