पावटा साहिब : बददी में तेनात पुलिस अधिकारी कल्याण ठाकुर को पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक, कई शातिर अपराधियों को पहुंचा चुके हैं सलाखों के पीछे

बद्दी पुलिस  की  एस आई यू सेल में  तैनात ए एस आई कल्याण ठाकुर को बेहतरीन सेवाओं के लिए पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है  | डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने आज हिमाचल पुलिस में तैनात कई अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित किया है जिनमें बद्दी  में तैनात  ए एस आई कल्याण ठाकुर को बेहतरीन सेवाओं के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है

सिरमोर जिले के शिलाई के रहने वाले कल्याण ठाकुर सिरमौर  में भी अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं तथा यहां पर रहते हुए इन्होंने एनडीपीएस , साइबर क्राइम ,चोरी  स्नैचिंग डकैती आदि के कई मामलों को सॉल्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा कई चोरी की बड़ी वारदातों को सुलझा कर अपराधियों को जेल की हवा खिलाई और कई बड़े अपराधियों को पकड़ने में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई है तथा यहां तक कि चंबा से उग्रवादियों के हथियारों व गोला बारूद को बरामद करने में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इससे पहले कल्याण ठाकुर को डीजीपी डिस्कवर्ड से भी नवाजा जा चुका है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!