शिमला : पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक, बड़े नशा तस्करों को पहुंचा चुके हैं सलाखों के पीछे

 

डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने आज हिमाचल पुलिस में तैनात कई अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित किया है जिनमें स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट में तैनात  एस आई जगजीत सिंह को बेहतरीन सेवाओं के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है |मूल रूप से  पावटा साहिब के रहने वाले जगजीत सिंह स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल कंट्रोल ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं तथा शिमला जोन में कम करते  हैं जिसमें शिमला सोलन तथा सिरमौर जिले आते है तथा अब तक उन्होंने कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया |

एनडीपीएस एक्ट  मैं दर्ज इन सभी मामलों में कई बड़ा बड़े नशा तस्कर इस समय सलाखों के पीछे हैं पावटा साहिब से प्रदेश में सबसे बड़ी नशीले कैप्सूल वह कोडीन सिरप  की खेप पकड़ने में भी इनका योगदान रहा था कई  एनडीपीएस के मामलों में इन्होंने अफीम ,चिट्टा , नशीले कैप्सूल सिरप की बोतलें व  टेबलेट बरामद की है | इससे पहले जगजीत सिंह साइंटिफिक ऐड्स टू इन्वेस्टीगेट  कंपटीशन में भी ऑल इंडिया लेवल पर 100  परसेंट अंक लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड साबित कर चुके हैं तथा स्वर्ण पदक भी जीत चुके हैं

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!