शिमला के धामी क्षेत्र के जाबरी गांव के रहने वाले पुलिस विभाग में तैनात व इस समय भावा नगर किन्नौर में डी एस पी के पद पर तेनात राजू को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड मिला है,ये स्वभाव से शांत और बात कम और कार्य ज्यादा करने में विश्वास रखने वाले पुलिस के सक्षम अधिकारी भी है,वे नालागढ़ में कई हत्या के मामले सुलझा चुके है साथ ही साथ वे पांवटा साहिब की एक कंपनी इंडियन टेक्नोमेक घोटाले द्वारा किये गए घोटाले केस को सुलझाने के मामले में अहम भूमिका निभा चुके है, तथा कई अपराधियों को जेल में पहुचाया है |
सीआईडी द्वारा जारी कराए गए रेड कार्नर नोटिस के बाद दुबई पुलिस ने कंपनी के मालिक व घोटाले के मुख्य आरोपी राकेश शर्मा को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। इसकी सूचना दुबई पुलिस से सीबीआई के जरिये हिमाचल पुलिस को मिल गई है। राकेश के गिरफ्त में आने के साथ ही अब स्टेट सीआईडी ने उसके भारत प्रत्यर्पण को लेकर कवायद शुरू कर दी है। नाहन स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के खिलाफ वर्ष 2016 में सीआईडी ने मामला दर्ज कर 4300 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का खुलासा किया था। कंपनी पर करीब 2100 करोड़ के वैट गबन के अलावा सात करोड़ के बिजली बिल को आरटीजीएस करने में घोटाला करने का आरोप लगा। उल्लेखनीय है कि जांच अधिकारियों ने 19 अगस्त को नाहन कोर्ट से मुख्य आरोपी राकेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल किया और इंटरपोल से संपर्क साधा। इंटरपोल ने 17 अक्तूबर को रेड कार्नर नोटिस जारी किया। सीआईडी की जांच जारी रही और कुछ समय पहले ही इंटरपोल को सटीक पता दिया गया, जिस पर दुबई पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
इंडियन टेक्नोमेक घोटाले की जांच करते समय इन्हें निरंतर कई दिनों तक बिना आराम किये कार्य करते रहने पड़े यहां तक कि बड़े-बड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी इन्होंने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया यहां तक कि कई बार जांच करते समय इनके ऊपर दबाव भी डाला गया परंतु उन्होंने बिना किसी दबाव के कार्य किया है यहां तक कि अपने पुलिस स्टाफ के अधिकारियो के खिलाफ भी जांच में इन्होंने ईमानदारी से जांच की तथा रिपोर्ट कर अधिकारियों को प्रस्तुत की दबंग तथा ईमानदारी से कार्य करने वाले राजू को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है लोगो ने ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी की सराहना की है |