पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी मार्ग पर रविवार देर रात को सब्जी से भरी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शिलाई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को रोहनाट से ठियोग सब्जी लेकर जा रही एचपी 85-4700 पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसा रोहनाट से करीब 4 किलोमीटर दूर धारू की धार नामक स्थान पर हुआ। कयास लगाया जा रह है कि पिकअप चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो खो बैठा और पिकअप 300 मीटर खाई में लुढक़ गई।
सोमवार प्रात: जब उस मार्ग से बाबूराम निवासी रोहनाट अपनी गाडी से जा रहा था, उसने देखा कि धारू की धार में सडक़ के किनारे किसी गाड़ी के घसीटने के निशान दिख रहे हैं, तो वह अपनी गाड़ी रोककर नीचे देखने लगा। तो उसने देखा कि करीब 300 मीटर नीचे एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि पिकअप चालक अमित कुमार पुत्र कुंदन सिंह 23 वर्षीय गांव कठोला उप तहसील रोहनाट तथा उसका साथी कृष्ण पुत्र चतर सिंह निवासी रोहनाट दोनों ही मृत पड़े हैं। बाबूराम ने इसकी सूचना रोहनाट पुलिस चौकी तथा शिलाई पुलिस थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो युवको को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम रोहनाट पीएससी में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने मृतकों के आश्रितों को दस-दस हजार रूपये की फौरी राहत की राशी प्रदान की। शिलाई पुलिस थाना प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।