शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कोटी भोंच पंचायत का दौरा किया । ग्राम खलान्डो में जनसभा को सम्भोधित किया । अपने अभिभाषण में शिलाई विधायक विधायक ने कहा कि भाजपा के इस शानदार जीत को श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह , भाजपा कार्यकत्र्ता व NDA सरकार के भष्ट्ाचार रोकने के लिए नोटबंदी जैसे एतिहासिक फैसलों व जन हित के लिए चलाई कल्याण योजनाओं को जाता है। उन्होंने कहाकि आज भारतीय को विश्वास हो गया है कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहाकि मेघालय व गोवा में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहाकि नरेद्र मोदी व भाजपा सरकार के नारे सब का साथ सब का विकास नारा लोगों के दिलों को छु गया। नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्वादी संगठनों को एक जुट कर एक शक्ति बना दिया है, जीत उसका नतीजा है। उन्होंने कहाकि इसी साल हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव होने है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल व् शिलाई में भी भाजपा का परचम लहराएंगे।
इस बिच बलदेव तोमर ने विधायक प्राथमिकता के आधार पर लिंक रोड लाणी खलान्डो बाग़ बनाने का आश्वासन दिया व् साझा प्रांगण खलान्डो 2 लाख रु०, साझा प्रांगण कोट 1 लाख रु०, महिला मण्डल भवन धार 50000 रु०, बर्तन दरी के लिए महिला मण्डल कोट व् खलान्डो के लिए 11000-11000 रु० की घोषणा की
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही । 5 राज्यो के नतीजो के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है । अब कोटी भौंच के 18 परिवारो ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा । भाजपा में शामिल परिवारो के मुख्या का नाम इस प्रकार है । अतर सिंह, सबला राम, सन्त राम, तुलसी राम, नरेश, जालम सिंह, दौलत राम, प्रदीप, शुपा राम, छाजू राम, प्रताप सिंह, दियुडु राम, काशी राम, बाबू राम, अन्नत राम, प्रदीप सिंह, बारु राम व् कल्याण राणा के परिवारो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । विधायक बलदेव तोमर ने सभी का फुल मालाए पहना कर भाजपा में स्वागत किया ।
इस दौरान भाजपा प्रदेश सदस्य गंगा राम सिंगटा, मण्डल महामन्त्री सुरेन्द्र राणा, मोहर सिंह मिया, भूप सिंह प्रधान, मान सिंह सिंगटा, कल्याण सिंह, अमर सिंह देसाई, कपील देसाई, देवेन्द्र ,अर्जुन कपूर, नरेद्र सिंह, दलीप सिंह, जीत सिंह, श्याम सिंह, जगत सिंह, नरायण सिंह, कुंदन सिंह, विनीता देवी, राजू जस्टा नाजरो देवी व् सीमा देवी साथ मौजूद थे ।