आत्म निर्भर भारत योजना के तहत सिरमौर जिला में फंसे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को दो माह मई और जून, 2020 में प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल और प्रति परिवार एक किलोग्राम काला चना मुफ्त वितरित करने हेतू लाभार्थियों का चयन किया जाना है।
यहां जानकारी देते हुए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर स्थित नाहन ने बताया कि सिरमौर जिला में फंसे बाहर राज्यों के प्रवासी मजदूर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होनें बताया कि आवेदन पत्र जिला के सभी उचित मूल्यों की दूकानों तथा जिला में कार्यरत खाद्य निरिक्षक से प्राप्त करने के उपरान्त आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, परिवार का विवरण, आधार कार्ड संख्या भर कर अपने क्षेत्र के पंच/उप-प्रधान/प्रधान/पंचायत सचिव/पार्षद/ महापौर/उप-माहपौर /अध्यक्ष/उपाध्यक्ष या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर अपने क्षेत्र के नजदीकी उचित मूल्य की दूकान में जमा करवाने के उपरान्त लाभार्थि पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल और एक किलोग्राम काला चना प्रति परिवार दो माह मई और जून, 2020 में प्राप्त कर सकता है।