पावटा साहिब की महिला व उसकी बेटी की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट दुबारा पॉजिटिव

जिला सिरमौर के कोविड-19 डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर सराहां में उपचाराधीन पावटा साहिब की महिला व उसकी बेटी की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट दुबारा पोजटिव आई है। यह महिला 14 मई को सराहां सिविल अस्पताल में भर्ती करवाई गई थी। यह महिला 4 मई को दिल्ली से लौटी थी। जिसके बाद 12 मई को प्रशासन ने इसका सैंपल लेकर सीआरआई कसौली भेजा था। 13 मई की देर रात को यह महिला व इसकी बेटी संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद इन्हें 14 मई को पावटा साहिब से सराहा शिफ्ट किया गया था।

जहां पर इनके 1 सप्ताह के बाद दोबारा से सैंपल लिए गए तथा उन्हें दोबारा जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा गया। 21 मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट 22 मई देर रात को आई । इससे पहले एहतियातन के तौर पर प्रशासन ने महिला के पति व उसके बेटे के भी सैंपल लिए थे, जो कि नेगेटिव आए थे। जिनको आइसोलेट कर वापस घर भेज दिया गया था ।मगर 1 सप्ताह बाद भी महिला व उसकी बेटी में कोई सुधार नहीं हुआ तथा 1 सप्ताह बाद भी उनकी रिपोर्ट पोजटिव आई है ।जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित महिला व उसकी बेटी की 1 सप्ताह बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनका उपचार डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!