कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा नाहन के मालरोड़ गुन्नुघाट के नजदीक एक बार्बर शॉप को सील कर दिया गया। जांच के दौरान बार्बर शॉप में कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी आदेशों व गाईडलाईन का उल्लंघन पाया गया।
इस बारे में जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा0आर0के0परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने नाई, ब्यूटी पार्लर व सैलून कर्मियों को बाकायदा दुकान खोलने से पहले कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया था तथा सभी पंजीकृत नाई, ब्यूटी पार्लर व सैलून कर्मियों को रिफरेशर कोर्स भी करवाया था। इसके अतिरिक्त, प्रशासन द्वारा समय-समय पर गाईडलाईन भी जारी की गई थी।
उन्होंने बताया कि सील की गई दुकान में बार्बर ने बाल काटने के दौरान न मास्क पहना हुआ था, न ही फेस शील्ड लगीई थी, न सिर को कवर किया हुआ था और दुकान में सोशल डिस्टैंसिंग भी नही थी। इसके अतिरिक्त, दुकान में आधा दर्जन ग्राहक बाल कटवाने के लिए जमा थे जबकि आदेशों के अनुसार बाल काटने से पहले बार्बर को इन सब बातों का ध्यान रखना अनिवार्य था, जिस कारण बार्बर शॉप को सील कर दिया गया ।
उन्होंने जिला के अन्य बार्बर व सैलून कर्मियों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन के गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।