कोरोना वायरस को लेकर लगाए कर्फ्यू के दौरान हरोली पुलिस ने रविवार रात 03 बजे के करीब उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब क्षेत्र के अमराली गांव में नशे की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस जानकरी के अनुसार यह खेप बरामद की है। टाहलीवाल चौकी प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ रमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धर्मपाल, कांस्टेबल नीरज कुमार रात के समय गश्त पर थे|
उसी दौरान अचानक ट्रक नंबर HP78-6029 का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर हरोली पुलिस को ट्रक चालक पर शक हुआ, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो करीब 17 क्विंटल 33 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त भुक्की बरामद की गई, जो जिला में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में पकड़ी जाने वाली खेप है।
इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस इसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित जसविंद्र सिंह निवासी पोलिया के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपित भुक्की की इतनी बड़ी खेप कहां से और कैसे लेकर आया। पूछताछ में आरोपितों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।