( जसवीर सिंह हंस ) गत वर्ष एक कार से 53 किलो भुक्की बरामद हुई इस मामले में नया मोड़ इस समय उस समय सामने आया जब मामले में गत रात तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है | मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाये थे कि उसकी गाड़ी में यह भुक्की की अन्य लोगो द्वारा रखी गई थी | अब तकरीबन 10 महीने बाद पुलिस इस बात का खुलासा करने में जुटी है कि भुक्की कि आखिर थी किसकी वहीं इस मामले में बड़े कानूनी दांवपेच भी सामने आ सकते हैं क्योंकि एनडीपीएस कानून में स्पष्ट है कि नशे का सामान व्यक्ति के कब्जे से मिलता है वही मुलजिम बनता है अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का कैसे पर्दाफाश करेगी |जबकि मनोज मदान उस मौजी सिकंदर इस समय अफीम तस्करी के आरोप में नाहन सेंटर जेल में बंद है
गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने गत दिनों कोर्ट में जाकर 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज करवाए थे कि उस समय वह ड्राइवरी का काम करता था तथा मौके पर मौजूद था तथा उसी के सामने मौजी सिकंदर की गाड़ी में भुक्की रखी गई थी वहीं अब यह भी जांच का विषय है कि इतने समय बाद वह व्यक्ति क्यों सामने नहीं आया बताया यह भी जा रहा है कि अब वह नौकरी छोड़ कर जा चुका है तथा उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ भी विवाद चल रहा है तथा व्यक्ति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई हुई है कही निजी रंजिश या दबाव में यह बयान तो नहीं दिए गये |
वही जानकारों का कहना है कि जिस व्यक्ति की कार से 53 किलो भुक्की बरामद हुई है उसको पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया था | इस विषय में एस पी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है वहीं भुक्की के मामले में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था | आज जसविंदर सिंह ,जसप्रीत और फिरोज को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उनको 4 जून तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है