कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर पहुंच चुका जिला सिरमौर में वीरवार को कोविड-19 के एक साथ 7 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। 7 में से 6 लोग कालाअंब के हिमालयन कॉलेज में इंस्टीट्यूशनल क्वार्टरइन सेंटर में थे।जबकि एक नाहन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। यह सभी लोग दिल्ली और यूपी से आए हुए थे। इनमें से चार लोग नाहन के कच्चा टैंक के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग कोलावालाभूड़ के निवासी हैं।
जबकि एक व्यक्ति की जानकारी उठाई रहे है कि वह कहां से आया है। इन सभी के सैंपल बुधवार को सीआरआई सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट वीरवार शाम को आई। जिसमें 7 लोग कोरोना पोस्टिव पाए गए। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर और उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने बताया कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह सभी लोग संस्थागत क्वार्टरइन केंद्र मे थे। जो कि दिल्ली और यूपी से जिला सिरमौर में आए है। जिला प्रशासन द्वारा इन सात व्यक्तियों को डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।नहान मेडिकल कॉलेज में जो भर्ती थी वह गर्भवती महिला थी जिसकी डिलीवरी सर्जीरियन हुई है