श्रीरेणुकाजी विस क्षेत्र के उपमंडल संगड़ाह में बहने वाली पालर खड्ड में नहाते वक्त डूबे 17 वर्षीय युवक का शव पांचवें दिन गहरे कुंड से खुद बाहर आ गया। चार दिन तक कुंड में सर्च ऑपरेशन चलाए गए। पांवटा से बुलाए गोताखोर भी शव ढूंढने में लगे थे। संगड़ाह प्रशासन ने सेना के गोताखोरों से भी संपर्क कर लिया था। इससे पहले की गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचते, शव रविवार को कुंड से बाहर निकलकर बड़ी बड़ी लकड़ियों के बनाए जाल में फंस गया।
इसके लिए स्थानीय प्रशासन व युवाओं ने कुंड के बाहर पहले ही लकड़ियां लगा ली थी। ताकि कुंड से शव बाहर निकले तो पानी के तेज बहाव में बहने से रोका जा सके और इसमें सफलता भी मिल गई। बता दें कि बीते बुधवार को मंडोली गांव का 17 वर्षीय अभिषेक पुत्र इंद्र सिंह खड्ड में नहाते वक्त में डूब गया था। किशोर अपने कुछ साथियों के साथ खड्ड में नहाने उतरा था। इस दौरान वह खड्ड में बने एक गहरे कुंड में डूब गया।
खड्ड में लापता किशोर अपनी बहन कविता के घर गांव देवामानल गया था, जहां से अन्य लडक़ों के साथ पालर खड्ड में नहाने पहुंचा था। इसके बाद शव को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए गए। लगातार चार दिन तक शव बरामद नहीं हो पाया था। उधर, डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने शव मिलने की पुष्टि की है।