ग्राम पंचायत अम्बोया के वार्ड नंबर 3 में महिला मंडल भवन के पास एक सार्वजनिक शौचालय 15 साल से चार रूप से चल रहा था जिसमें पानी का नल लगा हुआ था। जिस सार्वजनिक शौचालय का फायदा आमजन उठा रहे थे और भारत को स्वच्छ भारत बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे थे। जो जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी लिखित व मौखिक आदेश के बेवजह घटिया राजनीति के चलते काट दिया गया।
और अब जब जे. ई. कर्म चंद पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इसे जुड़वाने के लिए आग्रह किया तो जे. ई. ने इस कनेक्शन को जोड़ने की बजाय सोची समझी साजिश के तहत लटकाने की कोशिश कर रह हे। इस कनेक्शन को काटे हुए करीब एक महीना हो गया है। पर पानी का नल ना होने की वजह से इस शौचालय में गंदगी फैल गई है और जिससे आस-पड़ोस में बीमारी फैलने की भी संभावना है इसका नुकसान आम जनता को व नजदीकी रियाहिसी लोगों को उठाना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहां एक ओर सरकार करोना वायरस से निपटने के लिए हाथ धोने और सफाई रखने की बातें कर रही है वही आईपीएच विभाग के जेई राजनीति के तहत लोगों को परेशान करने में जुटे हुए हैं ग्रामीण जल्दी आईपीएच विभाग के एक्सईएन का घेराव करने की चेतावनी भी दे चुके हैं