उपमण्डल सराहां में 12 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

जिला सिरमौर के सराहां क्षेत्र में शुक्रवार यानि 12 जून, 2020 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सराहां-टिक्करी पन्जेली फीडर के जरूरी रख रखाव व मुरम्मत के कार्य के चलते प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक टिक्करी पन्जेली, बागपशोग, पानवा, भझयाना, मोहाना, नैनाटिक्कर, सादनाघाट, तलेरी, चंडोग, बगराडा, नाली-गुसांन, दबाड़ा, गागयोंखड्योग, गनयाना, शमलाटी तथा जकानी में विद्युत आपूर्ति अवरूद्व रहेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!