जी हां हम बात कर रहे हैं शहर में नशा तस्करी कर रहे मनोज मैदान उर्फ मौजी सिकंदर की जोकि शहर में नशा तस्करी करने में जुटा हुआ था तथा जिस को पुलिस ने धर दबोचा था लगभग 1 महीने जेल में रहकर आने के बाद नशा तस्कर मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर एक बार फिर 84 ग्राम अफीम के केस के मामले में जिसमें वह जेल की सलाखों के अंदर रहकर आ चुका है अब केस को प्रभावित करने में जुटा हुआ है |
शिकायत करता तथा अन्य गवाहों को भी प्रभावित करने में जुटा हुआ है यही नहीं लॉकडाउन के दौरान मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर नशा तस्करी करता रहा वहीं पुलिस के पास उसके द्वारा नशा तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों तथा वार्ड मेंबर की मौजूदगी में मनोज मैदान उर्फ़ सिकंदर को धर दबोचा था जिसके बाद नाहन कोर्ट से भी आरोपी की जमानत याचिका रद्द हो गई थी जिसके बाद आरोपी हाई कोर्ट तक जमानत के लिए पहुंचा जहां से आरोपी को कड़ी शर्तों के बाद जमा दी गई थी जमानत शर्तों में यह भी स्पष्ट है कि वह केस को किसी तरह से भी प्रभावित नहीं करेगा
जबकि मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर जेल से बाहर आते ही केस को प्रभावित करने में जुट गया है वही पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत मिल गई है परंतु पुलिस अभी तक आरोपी मनोज मैदान की जमानत रद्द करवाने की प्रक्रिया को सिरे लगाने में सफल नहीं हो सकी है वही एसएचओ संजय शर्मा का कहना है कि आरोपी मनोज मदान के खिलाफ जल्दी ऍफ़ एस एल से अफीम की रिपोर्ट आने के बाद चालान कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा उनका स्पष्ट कहना है कि आरोपी मनोज मदान अफीम तस्कर है तथा उस को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है एस एच ओ संजय शर्मा ने कहा कि यदि मनोज मैदान केस को प्रभावित करने में जुटा है तो आरोपी मनोज मैदान की जमानत याचिका भी रद्द करवाई जाएगी तथा मनोज मैदान को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा |