नशेड़ी किस्म के लोग नशा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं इसका उदाहरण गत दिवस सामने आया जब मेडिकल चेकअप के नाम पर एक व्यक्ति पास बनवा कर हरियाणा से चूरा पोस्त ( भुक्की) ला रहा थाबताया जा रहा है कि व्यक्ति नशा करने का आदी था तथा अपने खाने के लिए हरियाणा से यह नशा खरीद कर ला रहा था यही नहीं इस व्यक्ति ने अपने रुटीन मेडिकल चेकअप करवाने के लिए यमुनानगर आने जाने का पास भी बनवाया हुआ परंतु पुलिस की सख्ती के कारण यह पुलिस की पकड़ में आ गया आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीमें एएसआई प्रताप राठौर व कॉन्स्टेबल हितेंद्र व जागर शामिल थे
पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम को गश्त के दौरान सतीवाला में विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल न0 HR02K-4497 में चूरा पोस्त ( भुक्की) छुपाकर हरियाणा की ओर से लेकर आ रहा हैं।
उक्त सूचना पर मोटर साईकिल न0 HR02K-4497 को सतीवाला में रोककर चैक किया तो चैक करने पर मोटर साईकिल चालक बच्चन सिंह पुत्र श्री मनसा राम निवासी गांव लेदाखपुर, तहसील छछरौली, जिला यमुनानगर, हरियाणा के कब्जा से 330 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) वरामद हुई। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी जांच की जा रही हैं। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है