पावटा साहिब में गत रात एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपयुक्त व्यक्ति 53 वर्षीय है तथा अहमदाबाद से आया था तथा वह साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर 11 जून को आया था तथा पिछले 11 जून से ही वह पावटा साहिब के वीआईपी रिजोर्ट में कंवरंटाइन किया गया था जाँच की बात यह है कि जहां पर प्रदेश सरकार द्वारा साफ निर्देश दिए गएथे कि जो भी व्यक्ति रेड जोन से आएंगे वह इंस्टीट्यूशनल कवरंटाइन किए जाएंगे तो यहां पर वह किस विभाग की लापरवाही से निजी गेस्ट हाउस में कंवरंटाइन करवाया गया वहीं देर रात प्रशासन के द्वारा अभी तक इस गेस्ट हाउस को सील नहीं किया गया है तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ एक ही कमरे को सील किया गया है जिसमें वह व्यक्ति रह रहा था उस कमरे को सील किया गया है।
गत दिनों पहले जिला सिरमौर उपायुक्त के द्वारा 15 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हालांकि कहा गया है कि जो व्यक्ति या कर्मचारी बाहर से उद्योगों में काम करने आ रहे हैं उन्हें किसी भी तरह से कवरंटाइन नहीं किया जाएगा वहीं साफ दिशा निर्देश दिए गए थे हाई लोड इलाके से आए व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल कवरंटाइन किया जाएगा | परंतु यह व्यक्ति 11 जून को हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया था तथा वह तब से ही इस निजी गेस्ट हाउस में रह रहा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार चार कमरे इस रेस्ट हाउस के तिरुपति फार्म के द्वारा लिए गए हैं तथा इन्हीं कमरों में उच्च अधिकारियों के रहने का इंतजाम किया गया है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रिसोर्ट व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जाए कि कहीं यह व्यक्ति इस रिजॉर्ट से बाहर तो नहीं निकला है |
हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सिर्फ तीन होटल को पेड कवरंटाइन रखने की इजाजत दी गई है वहीं सूत्रों के अनुसार इस वीआईपी रिजॉर्ट में तिरुपति कंपनी ने अपना गेस्ट हाउस बनाया हुआ है तथा इस गेस्ट हाउस में उपरोक्त व्यक्ति के साथ दूसरे रूम में एक व्यक्ति और भी रह रहा था जिसे देर रात यहां से शिफ्ट कर दिया गया है | वहीं अब सोचने की बात यह है कि जिला प्रशासन द्वारा 2 दिन पहले ही गेस्ट हाऊस,होटल इत्यादि में कमरे उपलब्ध करवाने की इजाजत दी गई है वही इस वीआईपी रिजॉर्ट में इतने दिनों से इन कमरों में कैसे व्यक्ति रह रहे थे यह सब जांच का विषय है।