राजगढ़ : 120 बीयर व 240 देसी शराब की बोतलो सहित दो गिरफ्तार

पुलिस चौकी यशबन्तनगर की पुलिस टीम गश्त के दौरान चाखल में उपस्थित थी तो मौका पर एक गाड़ी बलेरो पिक अप नम्बरी HP16 4048 आई, जिसे पुलिस द्वारा चैंकिंग के लिए रोका गया। उक्त गाड़ी में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। चालक ने पूछने पर अपना नाम व पता रोहित कुमार पुत्र श्री मान सिंह निवासी गांव पाव, डाकघर भुज्जल, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, हि0प्र0, उम्र 24 साल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम व पता राजेश कुमार पुत्र श्री इन्द्र सिंह निवासी गांव कुन्थल पशोग, डाकघर नेरी, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, हि0प्र0, उम्र 29 साल बतलाया।

उक्त गाड़ी की चैंकिग के दौरान गाड़ी के अन्दर से पुलिस को 120 बीयर की बोतलें तथा 240 बोतलें देसी शराब की वरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में HP Excise Act के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्बेषण किया जा रहा हैं। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!