उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। शनिवार को मिली रिपोर्ट में दो लोग पॉजीटिव आए हैं। इनमें से एक धौलाकुआं, जबकि दूसरा कुंजा मतरालियों से संबंधित है। दोनों को कोविड-19 सेंटर त्रिलोकपुर भेजा जा रहा है। वर्तमान में अब तक जिला सिरमौर में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 30 हो गई हैं। इनमें 13 एक्टिव केस हैं।
बता दें कि उक्त दोनों के सैंपल 18 जून को लिए गए थे। धौलाकुआं की इस्पात कंपनी के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पांवटा में भी एक निजी कंपनी में काम कर रहे कुंजा मतरालियों रह रहे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को त्रिलोकपुर में बने कोविड-19 सेंटर में भेजने का प्रबंध में जुट गई है।
सिरमौर के उपायुक्त ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसमें एक व्यक्ति इस्पात कंपनी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था। साथ ही वह दूसरे व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को त्रिलोकपुर स्थित कोविड-19 सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।