पावटा साहिब के शहरी इलाकों में भी जंगली हाथियों का तांडव शुरू हो गया है लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में बंद हैं जिसके कारण जंगली जानवर शहरी इलाकों तक पहुंचने शुरू हो गए हैं इससे पहले भी पावटा साहिब के लगते उत्तराखंड से यमुना नदी पार कर हाथी ग्रामीण इलाकों बहरहाल बाता मंडी तक आते थे व फसल आदि का नुकसान करते थे परंतु इस बार हाथी पावटा साहिब के वार्ड नंबर भुपुर तक पहुंच गया | जहां पर लोगों ने तेज रोशनी , व आग जला कर व मोटरसाइकिल के तेज आवाज से हाथी को किसी तरह भगाया तथा इसके बाद हाथी यमुना नदी की और वापिस चला गया इससे पहले हाथी लोगों की खेतों में घुसकर फसलों को भी थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचाकर गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी इलाके में हाथी के आने से जानमाल का नुकसान हो सकता है
गत महीने भी वायपॉइंट के समीप सुरेंदर सिंह का परिवार रहता है जिसकी एक गौशाला भी घर के समीप ही बनी हुई है जहां पर देर रात करीब 2:00 बजे हाथियों ने धावा बोल दिया था तथा उनकी गौशाला को भी नुकसान पहुचाया इसी बीच उनकी दो गायों की भी मौत हो गई थी | बता दें कि यमुना नदी पार कर उत्तराखंड से हाथी हिमाचल में पहुंच रहे हैं। दो साल पहले भी बहराल क्षेत्र में एक हाथी मृत पाया गया था, जो उत्तराखंड से हिमाचल की सीमा में पहुंचा था। लोगों का ये भी कहना है कि यदि हिमाचल में हाथी को कोई नुकसान पहुंचता है तो लोग इसके जिम्मेदार नहीं होंगे।