इमरान उम्र 24 वर्ष पुत्र राशिद अहमद निवासी सैनवाला की इमरान कि गत दिवस मौत हो गई थी तथा उसके शव को सिविल हॉस्पिटल पावटा साहिब से शव गृह तक पहुंचाने के लिए शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ जिसके बाद उसके शव को स्ट्रेचर पर ही शव गृह तक पहुंचाया गया गौरतलब है कि शहर में सामाजिक संस्थाएं व प्रशासन शव वाहन की सुविधा के दावे करते रहता है परंतु इस दर्दनाक वीडियो के सामने आने के बाद सवालिया निशान खड़े हो गए हैं
आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल में शव वाहन की तलाश की पर वह उन्हें नहीं मिला। इसके बाद शव वाहन के लिए फोन भी किया गया परंतु जब 2 घंटे तक कोई भी शव वाहन लेकर नहीं पहुंचा तो ऐसे में परिजन स्ट्रेचर पर शव को शव गृह तक ले गए नज़ारा देख लोगों की आंखें नम हो गईं और कुछ ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही नगर में शव वाहन होने के बावजूद गरीब आदमी को शव वाहन ना नसीब होने पर होने पर लोग अस्पताल प्रबंधन, नगरीय प्रशाशन, सामाजिक संस्थाओं, पर सवाल खड़े करते नजर आये कि जब गरीब आदमी की मौत के बाद शव वाहन उपलब्ध नहीं है तो सामाजिक संस्थाएं व प्रशासन खोखले दावे क्यों करता है। इससे ज़ाहिर है कि अब यहां नेता मस्त और जनता त्रस्त और अफ़सर भ्रष्ट हैं।