पावटा साहिब के शुभ खेड़ा में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई जिस कारण वहां काम करने वाली महिला व एक उसका रिश्तेदार बुरी तरह से झुलस गया झुलसे लोगों को तुरंत स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर नाहन रेफर कर दिया गया
सिविल अस्पताल मे आपातकालीन सेवाएं दे रहे डॉ राजीव चौहान ने बताया कि पांवटा साहिब के शुभखेड़ा में एक चाय की दुकान में गैस लीक होने से आग लग गई जिसमें 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमे एक महिला जिसका नाम गुलाबी देवी उम्र 42 वर्ष व एक पुरुष सतीश उम्र 35 वर्ष को प्राथमिक उपचार देने के बाद नाहन हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
वहीं घायल सतीश ने बताया कि वह अपनी मौसी की दुकान में चाय पी रहा था कि अचानक वहां सिलेंडर में आग लग गई और आग चारों और फैलने लगी इस पर उसने तुरंत सिलेंडर को बाहर फेंक दिया क्योंकि वहां पर एक और भी गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था लिहाजा यह दोनों लगभग 30% से ज्यादा जल चुके हैं और डॉक्टर ने उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है