पुलिस को सूचना मिली कि सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में बेहडेवाला से एक व्यकित को मृत अवस्था मे लाया गया है जिस सुचना पर जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अरुण कुमार सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब पहुंचे मौका पर मृतक का पुत्र राम प्रताप व सोनू भी मौजूद थे जिन्होंने पूछताछ में बताया कि मृतक का नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र मल्लु राम निवासी शिवपुर पांवटा साहिब वम्र 57 वर्ष मालुम हुआ
जिन्होने बताया कि मृतक पिछले 10 साल से गुरदेव सिंह पुत्र श्री अर्जुन सिंह निवासी गांव बेहडेवाला तह0 पांवटा साहिब का किरायेदार था तथा सुरेन्द्र सिंह 10 बजे बिडी लेने दुकान पर आया था उसके बाद अपने कमरे में चला। जब यह घर पहुंचा तो इसके किरायेदार ने कहा कि सुरेन्द्र अपने कमरे मे ही सोया है और अपने कमरे से बाहर भी नही निकला है फिर इन्होने मिलकर दरवाजा खोला तो सुरेन्द्र वेसुध पडा था।
इसे काफी हिलाने की कोशिश की लेकिन इसने कोई भी जबाब न दिया इसके बाद 108 एम्बुलेन्स की मदद से इसे सिविल हॉस्पिटल पावंटा साहिब पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर को बारिकी से चैक किया गया जिसमे चोटआई के भी निशान न पाये गये। मृतक का पोस्ट मॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एस एच ओ संजय शर्मा ने करते हुए बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है व्यक्ति की मौत का कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा