जिला सिरमौर में जल शक्ति मण्डल नाहन के अतंर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए अंशकालीन आधार पर प्रतिदिन 6 घण्टे के लिए पैरा पम्प चालक, पैरा फिटर और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है, जिसके तहत पैरा पम्प चालक की 17, पैरा फिटर के 05, बहुउदेश्य कर्ता के 31 पद भरे जाने है।
इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस के दिन दिनांक 15.07.2020 शाम 5ः00 बजे तक जल शक्ति मण्डल नाहन में स्वयं आकर व eciphnahan@gmail-com पर ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। पम्प चालक के लिए आवश्यक मापदंड, वह 10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र संबंधित ट्रैड में होना चाहिए उसकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और प्रतिमाह मानदेह 4 हजार रूपये होगी।
पैराफिटर के लिए आवश्यक मापदंड वह 10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र संबंधित ट्रैड में होना चाहिए जिसकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और प्रतिमाह मानदेह 4 हजार रूपये होगी। बहुउद्वेशीय कार्यकर्ता के लिए आवश्यक मापदंड मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और प्रतिमाह मानदेह 4 हजार रूपये होगी। अधिक जानकारी के लिए अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति नाहन के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।