नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम जारी है तथा कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है सिरमोर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद नाहन एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर को सूचना मिली थी कि बोलियों में एक ढाबे पर नशे का सामान बेचा जा रहा है जिसके बाद नाहन पुलिस ने आज कड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को भुक्की के सहित गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार आज नाहन पुलिस की टीम ने बोलियों जोकि नाहन तहसील में स्थित है मे एक ढाबे पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा तो वहां से 21 किलो 245 ग्राम भुक्की बरामद हुई जिसके बाद आरोपी मुकेश शुक्ला उम्र 21 वर्ष पुत्र हनुमंत शुक्ला निवासी नारायणगढ़ हरियाणा व अनिल जुयाल उम्र 56 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस की धारा 15,29,61,85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कानूनी कार्रवाई जारी है मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है कि आरोपी यह नशा का सामान कहां से लाए थे वही पता किया जा रहा है कि यह ढाबा किसके नाम है तथा इस ढाबे को कौन चला रहा था तथा नशे का सामान कौन बेच रहा था यह भी हो सकता है कि इस सारे नशे के सामान का मालिक इन नौकरों से इस नशे का सामान भी कमा रहा हो तथा पर्दे के पीछे रहकर इतनी बड़ी नशा तस्करी को अंजाम दे रहा हो
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ढाबे के मालिक के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है वहीं पुलिस की रेड के बाद बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक फरार है वहीं इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं जिसमें नशा तस्करी के बड़े मगरमच्छ कानून के फंदे में फंस जेल की सलाखों के पीछे जा सकते हैं वही नाम पुलिस द्वारा इस बड़ी कार्रवाई की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है तथा ग्रामीण भी दबी जुबान में कह रहे हैं कि नशा तस्करों ने उनके इलाके को बदनाम कर दिया था तथा पुलिस की कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन है