जिला सिरमौर में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 24 करोड़ 26 लाख होंगे व्यय – सुखराम चौधरी

जिला सिरमौर में अनुसचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों, दिव्यांगो, एकल नारियों, विधवाओं, कुष्ठ रोगी तथा वृद्वजनों के कल्याणार्थ मंे वित वर्ष 2020-21 के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 24 करोड़ 26 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन मंे आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  इस बैठक में वित वर्ष 2020-21 में समिति द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मंे व्यय की जाने वाली राशि का अनुमोदन किया गया।

बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को जिला सिरमौर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में व्यय की जा रही राशि की समीक्षा के लिए बैठक करवाने के निर्देश दिए ताकि सरकार द्वारा दी जा रही राशि पात्र लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने बताया कि वित वर्ष 2020-21 मंे गृह अनुदान योजना के अतंर्गत अनुसूचित जाति के लिए 1 करोड़ 21 लाख 50 हजार, अनुसूचित जन जाति के लिए 6 लाख व अन्य पिछडा वर्ग के लिए 24 लाख रूपये का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अतंर्गत जिला में अनुसूचित जाति के लिए  8 लाख 18 हजार रूपये व्यय कर 454 लाभार्थियों व अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2 लाख 74 हजार  व्यय कर 152 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें प्रदान कि गई। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अतंर्गत  38188 लोगों को पैंशन प्रदान की जा रही। इसके अतिरिक्त वर्तमान वित्त वर्ष मंे 4 हजार 203 नए प्रार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृती प्रदान की जा चुकी है।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अतंर्गत प्राप्त 30 लाख 20 हजार आवंटित बजट में से 30 लाख रूपये व्यय किए गए जिसके तहत 75 लड़कियों को लाभ पहुंचाया गया है और वित वर्ष-2020-21 के अन्तर्गत अब तक 55 लाख रूपये में से 30 लाख 67 हजार रूपये व्यय कर 72 लड़कियों को लाभ प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के अतंर्गत वर्ष 2019-20 मंे 924 माताओं तथा उनके 1653 बच्चों को लाभ प्रदान किया गया है और वित वर्ष 2020-21 मंे 848 माताओं व उनके 1360 बच्चों को इस योजना के अतंर्गत लाभ प्रदान किया गया है। विधवा पूर्ण विवाह योजना के अतंर्गत वर्ष 2019-20 मंे 7 महिलाए और वर्ष 2020-21 के अतंर्गत अब तक 2 महिलाओं को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया।

बैठक मंे  जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नेगी ने अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रमवार मद प्रस्तुत किए।

इस बैठक मंें सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रेणुका विनय कुमार, विधायक पच्छाद रीना कश्यप व विधायक शिलाई हर्ष वर्धन, उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजुद थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!