( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब नाहन रोड पर ढाबे की आड़ में नशा तस्करी कर रहे मुख्य आरोपी ढाबा मालिक ऋषिपाल उम्र 36 वर्ष पुत्र केहर सिंह निवासी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है | परसों आरोपी के ढाबे से भुक्की बरामद होने के बाद आरोपी फरार था व आज नाहन पुलिस स्टेशन के एस एच ओ मान्वेंदर ठाकुर की अगुवाई में आरोपी को आरोपी के गाव बनकला से गिरफ्तार कर लिया गया है | वहीं पुलिस इस बात की जांच में भी जुट गई है कि मुख्य आरोपी ढाबा मालिक ऋषिपाल इतनी बड़ी नशे की खेप कहां से लाता था तथा इतनी बड़ी नशे की खेप को बेच बेच कर उसने कितनी संपत्ति बनाई है तथा उसका कितना बैंक बैलेंस इत्यादि है
गौरतलब है कि गत दिवस नाहन पुलिस की टीम ने बोलियों जोकि नाहन तहसील में स्थित है मे एक ढाबे से 21 किलो 245 ग्राम भुक्की बरामद की थी जिसके बाद आरोपी मुकेश शुक्ला उम्र 21 वर्ष पुत्र हनुमंत शुक्ला निवासी नारायणगढ़ हरियाणा व अनिल जुयाल उम्र 56 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया था |
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले में ढाबे की आड़ में नशा तस्करी कर रहे मुख्य आरोपी ढाबा मालिक ऋषिपाल को आज गिरफ्तार कर लिया गया है | उससे पूछताछ की जा रही है कि आरोपी यह नशा का सामान कहां से लाया था वही बताया जा रहा है कि ढाबे का मालिक एक वकील है तथा उसने किराए पर यह ढाबा ऋषिपाल को दिया हुआ था जहां पर ऋषिपाल भुक्की की तस्करी को अंजाम दे रहा था