नाहन व पांवटा साहिब के विभिन्न स्थानों पर एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें निर्धारित

जिला दण्डाधिकारी ंसिरमौर डॉ0आर0.के0परूथी ने हिमाचल प्रदेश मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी आदेश 1977 के तहत अधिसूचना जारी करते हुए जिला सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब के विभिन्न स्थानों पर 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडरों की दरें निर्धारित की है।

अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटिड नाहन द्वारा  नाहन शहर एवं नगरपालिका क्षे़त्र के वार्ड न0 1 से 13 में 14.2 कि ग्राम वजन के सिलेंडर की कीमत 644.50 रूपये तथा  कैन्ट एरिया, बेरोजा फैक्टरी, चिडावाली तथा रानी का बाग, यशवंत बिहार, आईटीआई, जाब्बल का बाग, बालगांव, तालो, निम्बुवाला(कोटरी)  के लिए 645.50 रूपये व रामधौन के लिए 647.50 रूपये निर्धारित किए है।

You may also likePosts

इसी प्रकार ग्रामीण गैस एजेन्सी के तहत जुडडा़, देवका, जरजा, सैन की सैर, सैनवाला में गैस सिलेंडर 645.50 रूपये, कटोला बिक्रमबाग, शम्भूवाला, कटासन, उतमवाला, बनकला, प्राथमिक स्कूल भूधी, मॉलोवाला कुन, देवनी, खादरी, कुनथरो, बनेठी, सुरला, चोरियो,, सिम्बलवाला, दागवाला, डाकवाला, खैरीवाला में गैस 647.50 रूपये में मिलेगी। बलसार, राखनी, मातर, नेहरला,चाकली, लेही, कौलांवालाभूड में गैस सिलेंडर 650.50, रूपये में मिलेगी।

इसी प्रकार लानाबांका, ठाकुर दवार में इसकी दर 665.50, सिरमौरी मन्दिर, मेहन्दरोबाग, नैनाटिक्कर, पनवा, डगयार, जहर, बसाहां में 665.50 रूपये,  प्रेम नगर, बोहलघाट, कोट, मानगढ, नया गांव में सिलेण्डर की दर 672.50 रूपये, मेहलप्रीत नगर, डिग्गर किन्नर में 680.50 रूपये, चनालग, भगयानघाट, मनीरा  की इस दर 680.50 रूपये निर्धारित की गई है।

मैसर्सज पोसवाल इनडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी गांव खैरी त्रिलोकपुर, के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र काला अंब, नागल सुकेती, खैरी, रामपुर जटान, ओगली, मेन थापल व  त्रिलोकपुर, जोहड़ों, पोठिया, भूडडीयों, अन्धेरी, मिरपुर, कोटला, गुरूद्वारा, चरना और भण्डारीरवाला, बर्मा पापडी, गुमटी, पालियों तथा मोगिनंद में गैस की कीमत 654.00, जगला भूड व खैडीवाला और डागरा में गैस सिलेण्डर 656 रूपये की दर निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार अधिसूचना में पांवटा साहिब के प्रदीप गैस सर्विस के उपभोक्ताओं के लिए नगर पालिका क्षेत्र,  तारूवाला, बातापुल,  किशनपुरा में 14.2 कि0ग्रा0 वजनी गैस सिलंेडर की कीमत 653 निर्धारित की गई है जबकि बेहराल, शिवपुर, सुरजपुर, हरिपुर, निहालगढ, देवीनगर, बद्रीनगर, तारूवाला, पांवटा, पुरूवाला, गुलाबगढ, राजबन, बगरान, सैलवाला, अजोली, किशनकोट, बाटामण्डी, सत्तीवाला,गोन्दपुर, सूरपुर, अमरगढ, गोन्दपुर, अमरकोट, कारतपुर में 655 रूपये में निर्धारित की गई है जबकि बीसा कोटरी, बैनकनउ, जामनीवाला, टोकनगला, कुन्डियों में 658 रूपये निर्धारित किए गए है।

इसी तरह मैर्सज पांवटा इण्डेन वार्ड नम्बर 1 एचपी पैट्रोल पम्प भुपूर पांवटा साहिब के उपभोक्ताओं के लिए खदरपुर, भूपूर, भाटावाली, किशनपुरा, पातलियों, सुरजपूर,बातामण्डी,भुदानपुर,किशनपुरा, गगुआ, जमनीवाला, एमसीएरिया पांवटा साहिब, बद्रीपुर, तारूवाला,गोंदपुर व तिब्बती कॉलोनी में 653 रूपये, माजरा, चुरक माजरी, मेलियों, मातक माजरी, मिश्रवाला, क्यारदा, पिपलीवाला, भगवानपुर, किरतारपुर, भतेहपुर, जोहडो, पुरूवाला, अमराह में 655 रूपये और पलहोडी, सैनवाला, खैरी, गुगरो में 658 रूपये निर्धारित किए गए है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!