( जसवीर सिंह हंस ) मुख्य आरक्षी कृष्ण सिंह भण्डारी गस्त के दोरान तारूवाला मौजूद थे तो सूचना मिली कि अनवर हुसैन निवासी गांव अमरकोट ट्रक यूनियन के पास ग्रीस व वैल्डिंग की दुकान करता है व दुकान में चूरापोस्त/ भुक्की बेचने का अवैध कारोबार करता है, जिस पर अनवर हुसैन की दुकान की तलाशी ली गयी।
तलाशी पर हैलमैट के नीचे छुपाये गये थैले के अन्दर 16 पारदर्शी पॉलीथीन लिफाफों में कुल 802 ग्राम भुक्की/ चूरापोस्त बरामद हुआ। मामले की पुष्टि डी एस पी पावटा साहिब बीर बहादुर ने की है | उन्होंने कहा कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्नदेशों के बाद नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है तथा इसी के दोरान पिछले 15 दिन में चार एनडीपीएस के व एक्साइज एक्ट के 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं तथा सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है |