सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के छात्र छात्राओं ने अव्वल स्थान हासिल किया है।
स्कूल के 39 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, 57 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक अन्य 210 ने 60% से अधिक अंक हासिल किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एन. जयंत विष्णु ने सर्वाधिक 96.8% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि आकर्षित वर्मा ने 96.6% व कोमलजोत कौर ने 96.4% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
श्रुतिका धीमान ने 95.8%, ईशा गुप्ता ने 95.6%, भर्गावी शर्मा ने 95.4%, खुशदीप जैन, रमनप्रीत कौर, शुभम राज वर्मा ने 95.2% व अर्श बंसल ने 95% अंक हासिल कर स्कूल का नाम चमकाया।
परीक्षा परिणामों में छात्र छात्राओं ने गणित, शारीरिक शिक्षा व संगीत में अधिकतम 100 अंक हासिल किए, अर्थशास्त्र व राजनीतिक शास्त्र में अधिकतम 99 अंक व रसायन विज्ञान में अधिकतम 98% अंक प्राप्त किए।
इसी श्रृंखला में जीव विज्ञान व वाणिज्य में 97% अंग्रेजी में 96%, भौतिक विज्ञान व अकाउंट में 95% व इतिहास में अधिकतम 94 फीसदी अंक हासिल किए।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक बीएस सैनी व प्रधानाचार्या देवेंद्र साहनी ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम हासिल करने पर छात्र छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।