अगले 5 दिनों तक जिला सिरमौर में हल्के मध्यम बादल व हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी

कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुंआ के प्रवक्ता ने जिला में मौसम संबंधी जानकारी देेते हुए बताया कि अगले 5 दिनों तक जिला सिरमौर में हल्के मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं हल्की मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी। पर्वतीय व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे 20 से 25 मिली मीटर बारिश हो सकती है। अधिकांशतः हवा कि दिशा पूर्वी-दक्षिणी रहने के साथ हवा की गति 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है। वायुमंडल में न्यूनतम आद्रता 34-43 प्रतिशत व अधिकतम  आद्रता 56-86 प्रतिशत के बीच रहेगी। अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला सरमौर के ब्लॉक नाहन में मौसम परिर्वतनशील रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश हो सकती है व हवा कि गति 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा तथा वायुमंडल में  न्यूनतम आद्रता 24 से 53 प्रतिशत व अधिकतम आद्रता 48 से 87 प्रतिशत तथा अधिकतम तापमान 27 से 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

इसी प्रकार पांवटा साहिब में हल्की मध्यम बारिश के साथ हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा, न्यूनतम आद्रता 24-49 प्रतिशत व अधिकतम आद्रता 47-87 प्रतिशत के बीच रहेगी तथा अधिकतम तापमान 27-31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

खराब मौसम के चलते उन्होने किसानों को यह सलाह दी है कि रोपित धान की फसल में घास प्रजाति के खरपतवार नियंत्रण के लिए ब्यूटाक्लोर(मचेटी) 50ईसी का 3 लीटर हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें व मक्की की फसल में मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें। अतिरिक्त, दलहनी फसलों जैसे उर्द, मूंग व लोबिया की बुवाई का कार्य 15 जुलाई तक समाप्त करें। जहां तक संभव हो सके मवेशियों के रहने की जगह को सूखा रखने की कोशिश करें और दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें ताकि बदलते मौसम में दुग्ध उत्पादन पर प्रभाव न पड़े।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!