( जसवीर सिंह हंस ) पानीपत में शनिवार को अंबाला एसटीएफ ने ट्रक में लोड केलों की आड़ में अफीम छुपाकर ले जा रहे सीआरपीएफ के पूर्व सिपाही को अरेस्ट कर उससे 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की थी । एसटीएफ के एसआई दिनेश ने उसके खिलाफ सेक्टर 29 थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था । अब मामले की जांच थाना पुलिस करेगी। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है ।
अम्बाला एसटीएफ यूनिट एक टीम मोस्ट वांटेड की तलाश और नशा तस्करों के संबंध जीटी रोड पर सिवाह स्थित चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय के सामने मौजूद थी। सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मूल रूप से कोलर गाव का रहने वाला आरोपी इस समय पावटा साहिब के वार्ड नम्बर 11 के मोगीनंद में रह रहा धर्मसिंह पुत्र बच्चन सिंह अफीम बेचने का काम करता है और अभी अपने ट्रक में केलों में अफीम छुपाकर पानीपत होते हुए शामली जाएगा। टीम ने पानीपत के डीएसपी ओमप्रकाश को अवगत कराया। टीम ने जीटी रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी को काबू कर उससे अफीम बरामद की।
पुलिस अधिकारियो ने बताया कि आरोपी ने राजस्थान से अफीम खरीदा था। केले शामली में उतारने थे, इसके बाद आरोपी को अफीम लेकर अपने सिरमोर जाना था। वहां आरोपी ने पावटा में अफीम बेचनी थी। आरोपी पहले सीआरपीएफ में सिपाही था। करीब 20 साल पहले उसने सिपाही की नौकरी छोड़कर ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर दिया था। उसके खिलाफ मारपीट के दो केस दर्ज हैं। आरोपी से बरामद अफीम की बाजार में लाखो रुपए कीमत है। में जुट गई है कि आरोपी हिमाचल के पांवटा साहिब में इस अफीम को कहां बेचने जा रहा था अन्य किन नशा तस्करों के आरोपी के संबंध है तथा आरोपी के साथ इस नशा तस्करी के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं वही पुलिस अब आरोपी के खिलाफ फाइनेंस इंक्वारी करने मे भी जुट चुकी है
वही पावटा पुलिस के अधिकारियो से बात की गयी तो उनका कहना है कि आरोपी पहले हिमाचल प्रदेश में किसी नशा तस्करी के मामले में नहीं पकड़ा गया है | अब पुलिस इस बात की जाँच की जाएगी की आरोपी के परिवार के अन्य लोग भी नशा तस्करी में शामिल तो नहीं है | वही डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर का कहना है कि आरोपी हरियाणा में गिरफ्तार किया गया है इसलिए इस विषय में पुलिस पूरी जानकारी इकत्रित करेगी |