आज सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा घोषित परिणाम में द स्कॉलर्स होम स्कूल का परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा । स्कूल के दसवीं कक्षा के कुल 73 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 41 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक, 65 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए । इस तरह सभी 73 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए । 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं :
जसमीत कौर (98.2%)
दीपांशी गुप्ता (97.2%)
तनिष्क चौहान (96.4%)
सोहम जुनेजा (95.6%)
अनमोल गोयल (94.8%)
जपनीत कौर (93.6%)
सानवी (92.4%)
अंशिका नेगी (92.4%)
शिवानी चौधरी (92.4%)
आस्था गर्ग (92.4%)
दीक्षिता ठाकुर (91.6%)
देवेश चौहान (91%)
क्रती धेनकावत (90%)
हर्षित मोहन (90%)
कक्षा दसवीं के इस परिणाम को देखते हुए स्कूल निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल उप – प्रधानाचार्या ममता सैनी एवं अध्यापक – गण ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी ।