जिला सिरमौर के सराहां, सतौन, माजरा, अम्बोया में एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें निर्धारित

जिला दण्डाधिकारी ंसिरमौर डॉ0आर0.के0परूथी ने हिमाचल प्रदेश मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी आदेश 1977 के तहत अधिसूचना जारी करके जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडरों की दरें निर्धारित की है।

अधिसूचना के अनुसार मैर्सज सराहां कलंा इण्डेन ग्रामीण विकास गैस एजेन्सी सराहां के उपभोक्ताओं के लिए  सराहां, धमाकडी की जोहडी, लानाबांका, चारपडी, बोहालघाट, बानद, कनजीरघाट, नावलघाट, बनतीघाट मंे 636 रूपये, नाबगढ, खाराना, गरगोन पलाशों में 638 रूपये और बाग, पशोग, पानवा, चरानीघाट, भजाना, नैनाटिक्कर, साधनाघाट, प्रेमनगर, काहन, बनाह की सैर, कनलोग, सात्री, चाकली, राहोर, निहोग, धिरथ, देवसानी धाल, बनेठी, कांगर, सिरमौरी मन्दिर, सनौन, कोट, डडोल, भिलोन, जहर, मंघाह,लवासाचौकी, डुन्गाघाट, धरयार, मढीघाट, मेहालप्रीतनगर, देवल टिक्करी, नारग,वासनी, सैरशोग में 641 रूपये, बागथन, उनर, कनयाना, रजौन, मलाना, डाबर, आंजी, सिवाती, देवरिया, दासान, गदरान, चमरोगी की नाहन, मेहन्तोबाग, मनगूरी, सोहल, बरियाना, किला कीलोन्च, बानर, गागल शिकोर, भागर पवारी, बघार, सिकर,तकाहन, कमाहन में 645 रूपये, डुन्गाघाट, जामनकीसैर, ठाकुर देवरिया, सुरला, जनोट, कुइनाकटोली, धानगिर, बनलोग, खैरी, सयालर में 650 रूपये सिलेण्डर की दर  निर्धारित की है।

You may also likePosts

मैर्सज अनवी हिमाचल प्रदेश गैस दुरगाम कशतारिया वितरक गैस एजेन्सी सराहां के पडने वाले क्षेत्र भावना, सुन्दर घाट, कडयाना में 654 रूपये, बोरली, रेडली, लगनु, लानामसौर, काकोग, मोतु, दोसडका में 661 रूपये, दो सडका, काखोग, उंचाटिक्कर, जबलोग, लानापालर, लुधियाना, डुन्गी, अन्धेरी, सैन, दो सडका, भुजौंड, माइना, रजाना, बारग, गनोग, दाना, अरलू, शिवपुर, गताधार,घाटो में 666 रूपये, राइजा में 672, रेणुका, खलकेयर, चाउभोगर, कोटी धीमान में 679 रूपये का गैस सिलेण्डर की दर निर्धारित की गई है।

मैर्सज भाटिया इण्डेन ग्रामीण विकास गैस एजेन्सी गौरखुवाला की ग्राम पंचायत के क्षेत्र मानपुर देवडा, भगानी, गुरूखुवाला, सैलवाला, कन्देला, गुरूवाला, सिंगपुरा, मेहरूवाला, पहाडीवाला में 655 रूपये, गुज्जर, डाकपत्थर पुल (हिमाचल की तरफ) किलौर, बथाना, कोधरी माजरी, अदीन,दनदाग में 662 रूपये का गैस सिलेण्डर की दर निर्धारित की गई  है।

सुनील भारत गैस एजेन्सी, सतौन के क्षेत्र बरवास, सुरला, पियाई, चौकीमिरगवाल, ढाब पिपली, सडियार, भजौन, पैडुआ, मानल, सतौन, नवभरवान, पौका, कांडो, जाजली, भेहडीवाला, भातरोग में 669 रूपये, कान्टीमसवा, कोरगा, शमोलिया, शकोली, मन्जौली, धनगुरूहाना, चान्दनी,गुन्डाना, अम्बोन, कोडगा में गैस सिलेण्डर की दर 672 रूपये निर्धारित कि गई है।

मैर्सज खंडुजा एचपी गैस ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी माजरा के क्षेत्र में पड़ने वाले  ग्राम पंचायत माजरा, लोकल, माजरा बाईपास, मिश्रवाला, फतेहपुर, पिपलीवाला, भवानपूर, सैनवाला, मुबारकपुर, रामपुर बहारापुर, गिरीनगर पडदुनी, पुरूवाला, सुरजपूर, धौलाकुंआ, टोकियों, खैरी, खभननगर, मातक, माजरा, किरतारपुर, जोहडो, पातलियों मिलन, जगतपुर में 653 रूपये, बाईपास कोटरी, गुलाबगढ, टोका नागल, भूडबास, खैरा, बैनकुन, जामनीवाला, किशनपुर, बद्रीपुर में 655 रूपये, कोलर, हरीपुरखोल, कटासन, बडाबन, बोहलियों, सतीवाला, मालोवाला, उतमवाला, बनकला, कोदीवाला, जील, लोहगढ, चाडनावाला, जामनीघाट, मेहतावाला, देववाला, मातर  भेडों, नालका, समभाका, फान्दी, बोडीवाला, कोटीवाला में गैस सिलेण्डर की दर 658 रूपये निर्धारित की गई है।

शुभ इण्डेन (डीकेवी) ग्रामीण विकास गैस एजेन्सी अम्बोया, के क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायत, अम्बोया, डान्डा, राजपुर, शिवा सनोग, नघेता, बनोर, डाण्डाआन्ज, भैला, पगार, अम्बोया, राजपुरा, शिवा, बारली,आगरो, नघेता, तारूभैला, दन्दाज सिलंेडरों की कीमत 641 रूपये निर्धारित की गई है।

अधिसूचना के अनुसार सभी गैैस वितरक उपभोक्ताओं को नाम व पूरा पता दर्शाती कैश मैमों देगे तथा गैस कुनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के साथ अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेगे। मजदूरी के नाम पर अतिरिक्त चार्ज नहीं करेंगे और प्रतिदिन का स्टॉक अपने रजिस्टर में अंकित करने के साथ साथ गैैस सिलेंडरों में निर्धारित गैस की मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त गैस सिलेंडरों का वितरण करते समय अपने वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर उपभोक्ताओं को गैस वितरण करने की सूचना भी देंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!