वन विभाग की टीम ने खारा के जंगलों में अवैध शराब की भट्टियो को नष्ट किया है वही अवेध शराब बनाने के आरोपी मौके से फरार हो गए हैं | अवेध शराब की भट्टीटियो को तोड़ने वाली टीम का नेत्र्तव डिप्टी रेंजर सुमन्त कुमार कर रहे थे व टीम में फारेस्ट गार्ड सुरजीत , फारेस्ट गार्ड अनिल ,फारेस्ट गार्ड रणबीर फारेस्ट गार्ड रतन व वन कर्मचारी हरी चंद शामिल थे
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने 21 ड्रमो में भरी कुल 2600 सौ लीटर लाहन को नष्ट किया है मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि वन विभाग की जगह पर यह शराब की भट्टिया बनाई गई थी जिन को नष्ट किया गया है पहले भी वन विभाग की टीम इस तरह की कार्रवाई करती रही है तथा भविष्य में भी अवैध शराब तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी