( जसवीर सिंह हंस ) सुखराम चौधरी के मंत्री बनने की खबर के बाद इलाके में भी खुशी की लहर दौड़ गई है तथा भाजपा कार्यकर्ता बधाई देने में जुट गए हैं |वही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की तरफ से सुखराम चौधरी को सुबह मंत्री पद ग्रहण करने के लिए राजभवन में आमन्त्रण का पत्र भी दिया गया है जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर उनको मंत्री बनाया जा रहा है|
सुखराम चौधरी का जन्म 15/04/1964 को पिता स्व० तुलसी राम तथा माता स्व० जैदो देवी के यहाँ गाव अमरगढ़ में हुआ | सुखराम चौधरी एक किसान परिवार से सम्बंधित हैं। माजरा स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर इहोने आई टी आई नाहन से इलेक्ट्रिशन का डिप्लोमा किया | राजनीतिक कैरीअर-सुखराम चौधरी राजनीति में आने से पहले हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में कार्यरत थे |
सुखराम चौधरी संघ में भी सक्रिय रहे हैं। सन 1997 में वह सक्रिय राजनीति में आयें व भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े।सन 1998 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के टिकट से पाँवटा विस से लड़ने का मौक़ा मिला हालाँकि पारी की शुरुआत में वो हार गये,लेकिन तब से उन्होंने पीछे मूड कर नहीं देखा। सन 2003 में वो पुनः पाँवटा से भाजपा प्रत्याशी बने व जीत हुए परंतु प्रदेश में सरकार कांग्रिस की बनी। 2007 में पुनः भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े,व जीते व 2010 में सीपीएस बने।2012 में वो 690 के मामूली वोटों से हार गये थे। 2017 में वो पुनः जीत कर विधानसभा पहुँचे। वे तीन बार भाजपा सिरमौर के अध्यक्ष,प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्टी के चुनाव प्रचार हेतु हरियाणा,उतराखंड,जम्मू कश्मीर,गुजरात,मध्यप्रदेश,झारखंड,दिल्ली व आदि राज्यों में जा चुके हैं।
सुखराम चौधरी के परिवार में पत्नी-शशिवाला(अध्यापिका टी॰जी॰टी॰ आर्ट्स) तीन बेटियाँ है पहली बेटी गीतांजलि चौधरी(Engg in Elect. & Comm. From JP University Shimla and now job at IBM Banglaru) दूसरी बेटी अनुराधा चौधरी(MBBBS interns Tanda Medical Clg),तीसरी बेटी नवनीत चौधरी(Law student Pune) है |