पावटा साहिब के बद्रीपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर अपनी बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने खुद की निजी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है
मिली जानकारी के अनुसार पावटा साहिब के बद्रीपुर में तारूवाला रोड पर संत तेजा सिंह कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय कुलजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह ने आज सुबह अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली जिसके बाद उसके परिजन घायल को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसको रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि परिजन घायल को देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां पर उस को मृत घोषित कर दिया गया वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपने पेट में बंदूक सटाकर खुद को गोली मारी है
वही मौके पर एडिशनल एसएचओ राजेश पाल एएसआई प्रकाश चंद पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं व्यक्ति की बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि व्यक्ति के शव को शव गृह में रखवा दिया गया है जहां पर कल शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसके बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा प्रारंभिक जांच में व्यक्ति द्वारा अपनी निजी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है