जिला सिरमौर में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि कल के शेष बचे 100 नए और 2 रिपीट सैंपल में से 94 नए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 6 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 6 में 5 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 7 वर्ष से लेकर 73 वर्ष के बीच है और 1 युवती जिसकी उम्र 25 वर्ष है। इनमे एक मामला बद्रीपुर पंचायत पौण्टा साहिब का और 5 मामले पुरविया मोहल्ला नाहन के हैं। पोंटा साहिब में संक्रमित आया युवक देहरादून में एडमिट व्यक्ति के संपर्क में आया था तथा बद्रीपुर पंचायत के जामनी वाला रोड निवासी है
जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 179 हो गई है।