( जसवीर सिंह हंस ) अपने होम डिविजन में सालों से तैनात पुलिस के कर्मचारियों को अब ट्रांसफर किया जाएगा यह बात आज हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने प्रेस वार्ता के दौरान कही खबरोंवाला के संपादक द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कुछ स्थानीय कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं कि ड्रग माफिया से उनकी मिलीभगत है ऐसा विधानसभा की एक कमेटी के दौरान पेशी के दौरान आरोप लगे जहां पर कुछ विधायकों ने स्थानीय पुलिस कर्मचारियों पर नशा तस्करों से पुलिस की मिलीभगत व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद डीजीपी ने कड़े निर्देश दिए हैं | उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल उन पुलिस कर्मचारियों की ट्रांसफर की जाएगी जिनको अपने गृह डिवीजन में 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं उन्होंने कहा कि सामने आया है कि अपनी होम डिविजन में रहते रहते कुछ कर्मचारी स्थानीय नशा तस्करों में अन्य दो नंबरी लोगों के साथ मिलीभगत कर लेते हैं जिनके कारण उनकी ट्रांसफर करना जरूरी है |
गौरतलब है कि मलाईदार स्टेशन मने जाने वाले पांवटा साहिब डिविजन में भी कई पुलिस कर्मचारी ऐसे हैं जो कई सालों से यहीं पर जमे हुए हैं कभी ट्रैफिक कभी पुलिस तथा कभी अन्य जगह में बदल बदल कर राजनीतिक तथा चमचागिरी कर अपने ट्रांसफर यहीं पर करवाते रहते हैं अब देखना यह है कि पांवटा साहिब में भी कुछ कर्मचारियों की कहीं दो नम्बरियो के साथ मिलीभगत है तो ऐसे भ्रष्टाचारियों को डीजीपी के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक कई किलोमीटर दूर स्टेशन का रास्ता दिखाते हैं या फिर अपने राजनीतिक आकाओं से फिर वह कोई सिफारिश करवाने की कोशिश करेंगे |
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिला सिरमौर में क्राइम बढ़़ा है। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह जिला सिरमौर में भी महिलाओं और बच्चों पर पारिवारिक व उनके रिश्तेदारों द्वारा ही अत्याचार किए जा रहे हैं। 2 वर्ष से लेकर 75 वर्ष की महिला के साथ उनके रिश्तेदारों द्वारा ही दुष्कर्म किए जाने के मामले सामने आए हैं। इन सभी को रोकना मेरी प्राथमिकता है। यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहें। उन्होंने कहा कि महिला तथा बच्चों के साथ हो रहे सेक्सुअल हरासमेंट को रोकने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस थानों में रजिस्टर नंबर 26 लगाया गया है। सिरमौर में इस तरह के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं। यहां पर गाय और अपंग व्यक्ति के साथ भी कुकर्म का मामला दर्ज हुआ है।
प्रदेश में ड्रग माफिया व अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस काम कर रही है। पुलिस जवानों पर ड्यूटी के दौरान अधिक तनाव ना हैं, इसलिए उन्हें समय पर छुट्टियां देकर परिवार के साथ रहने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस जवानों की हेल्थ ठीक रहे, इसके लिए उनका राशन भत्ता 210 रूपए से बढ़ाकर 1000 रूपए करने की मांग की गई। संजय कुंडू ने बताया कि वह प्रदेश के दूसरे राज्यों तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बोर्डरों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा वहां पर पुलिस को कौन-कौन सी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है तथा उनका निवारण कैसे होगा। यह देखने के लिए वह सभी अंर्तराज्जीय पुलिस बैरियर और नाके पर स्वयं जाकर इसकी समीक्षा कर रह हॅू। डीजीपी ने शनिवार को जिला के मुख्य बैरियरों में से कालाअंब, बहराल व पांवटा साहिब बैरियर का निरीक्षण किया।
संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 240 किलोमीटर सीमा चीन के साथ लगती है, जिसमें से 160 किलोमीटर किन्नौर की सीमा तथा 80 किलोमीटर लौहाल-स्पिती के 12 गांव की सीमा है, कुछ समय पूर्व बलवान घाटी में हुई भारतीय सेना तथा चीनी सैनिकों की झड़प के बाद किन्नौर और लाहौल स्पीति में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस लॉ एंड ऑर्डर में बेहतर काम कर रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज भी मिला है। यह देश की केवल 10 प्रदेश की पुलिस के पास ही है।