पांवटा साहिब से कोरोना के 6 नये मामले सामने आए हैं। देर रात आई सैंपल की रिपोर्ट मे तीन मामले राजबन से हैं जिसमे एक दंपत्ति और एक अन्य युवक है। एक महिला गिरिपार के गोजर से हैं जिसका पति दो दिन पूर्व ही कालाअंब मे पाॅजिटिव आया था।
बाकी के दो मामले पांवटा साहिब से हैं जो बाहरी राज्य से आए बताये जा रहे हैं और होम क्वारंटाईन मे थे। सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।