गत दिनों के 29 पेंडिंग सैंपल में से आज 8 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 2 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल है 34 साल का एक व्यक्ति नाहन से संबंध रखता है तथा काला आम की फार्मा कंपनी में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में था 3 साल का बच्चा 28 साल की महिला व 55 साल का पुरुष पावटा साहिब के अमरगढ़ से संबंध रखते हैं 34 साल का व्यक्ति सिरमौरी ताल से है तथा 52 वर्ष का एक पुरुष धौलाकुआं से है वही 30 साल का व्यक्ति माजरा से है तथा 28 वर्ष का व्यक्ति पुरूवाला से है
कुल 299 सैंपल ( 288 नए व 11 फॉलोअप सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे जिनमें 100 सैंपल नेगेटिव आए हैं तथा 188 अभी प्रक्रिया में है 11 फॉलोअप सैंपल मैसेज 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है दो पॉजिटिव है तथा 5 अभी प्रक्रिया में है ठीक हुए चार में से दो पुरुष 25 व 50 वर्ष के है तथा दो महिलाएं 30 व 58 वर्ष की है