पावटा साहिब के पीपलीवाला में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई | मिली जानकारी के अनुसार बोधराज उम्र 28 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश पावटा साहिब में एक निजी फार्मा कंपनी में ठेकेदार के पास वेल्डिंग का काम करता था |
देर रात जब वह अपने कमरे की तरफ लौट रहा था तभी अचानक उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जहां पर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया सूचना मिलने के बाद माजरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक का शव शवगृह में रखवा कर कानूनी कार्रवाई कर रही है एसएचओ माजरा सेवा सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा युवक का पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं