( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद देर रात शिलाई पुलिस ने नशीले केप्सूल व नशे की शीशियो सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कारेवाही के आदेश सिरमौर पुलिस को दे रखे है |
मिली जानकारी के अनुसार रोह्नाट पुलिस के प्रभारी दिलीप सिंह के अगुवायी में हेड कांस्टेबल शीतल प्रकाश व कांस्टेबल वीरेंदर व कांस्टेबल रिजवान अली ने मीनस पुल पर नाका लगाया हुआ था उतराखण्ड राज्य की तरफ से एक गाडी मारुति EECO बैन ( HP-01-A-6587 ) आई कार में में तीन व्यक्ति सवार थे तथा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर गाडी की पिछली सीट से खिडकी खोल कर बाहर निकल गया व वापिस उतराखण्ड की तरफ भाग गया |
कार की तलाशी लेने पर डिकी में एक पिटठू बैग में से नशे की 50 शीशिया चोको कफ सिरप व 310 गोलिया निट्राज़ेपाम बरामद हुई | आरोपी प्रतिबन्धित प्लास्टिक शीशीयों व दवाईयों को ले जाने बारे कोई भी लाईसेंस, परमिट व पर्ची पेश नहीं कर सके जिसपर पुलिस ने चालक ने दिनेश कुमार पुत्र सूपा राम निवासी कीनू पनोग , पनोग , शिलाई व कुमार पुत्र श्री केदार दत शर्मा निवासी लानी बोहराड , कोटी बोंच तह0 शिलाई जिला सिरमौर उम्र 26 वर्ष को मोके से गिरफ्तार कर लिया है फरार व्यक्ति सुरेन्द्र निवासी गांव कोटी P.O कोटी बोंच शिलाई की तलाश की जा रही है |
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया की आरोपियों के खिलाफ शिलाई पुलिस स्टेशन में एन डी पी एस की धारा 21, 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है | आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है | फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा | तथा आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त कर पता किया जायेगा की आरोपी नशे का सामान कहा से खरीदकर लाये थे |