गत रात्रि विनीता पत्नी राजेंदर उम्र 23 साल निवासी रोहनाट उपमंडल शिलाई को से पांवटा साहिब र्रेफेर किया गया था शिलाई से कहा गया कि बच्चे की धड़कन नहीं है, माँ को अभी दर्द नहीं है, डिलीवरी यहां नहीं हो सकती | पायलट करम सिंह व EMT ओम प्रकाश महिला को लेकर पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल ला रहे थे की राजबं के पास पहुच कर महिला को काफी दर्द होने लगा व 108 एम्बुलेंस कर्मियों में महिला की जान बचाने के लिए वही डिलीवरी करवाने का फैसला लिया |
एम्बुलेंस में राजबन के पास महिला ने रात 11:15 बजे एक सुदर लडकी को जन्म दिया है ओर ये महिला की तीसरी लड़की हुई है, जबकि EMT ओम प्रकाश का कहना है कि बच्चा उल्टा जरूर था, ओर नाल बच्चे की गर्दन के चारों ओर लिपटी थी , डीलबरी कराना काफी मुश्किल काम था परन्तु फिर भी सफल डिलीवरी करवाकर माँ व बेटी की जान बचायी गयी है बच्चे का वजन करीब 2.5. किलो है व अब जच्चा व बच्चा पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है |