देर रात सिरमौर से 9 करोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं
गत दिवस 241 सैंपल जिनमें 237 सैंपल नए में चार फॉलोअप सैंपल थे टेस्टिंग के लिए भेजे गए जिनमें से 188 नए व 1 फॉलोअप की सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 9 नए व तीन फॉलोअप सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं इसके अलावा 40 अन्य सैंपल प्रोसेस में है |
एक 48 वर्षीय व्यक्ति ठीक हुआ है
कोरोना पोजिटिव मामलों में 6 व्यक्ति है तथा 3 महिलाएं हैं
10 वर्षीय बच्ची थालपी शिलाई से है
43 वर्षीय महिला सूरजपुर पुरुवाला पांवटा साहिब से है |
84 वर्षीय व्यक्ति माजरा से है
35 वर्षीय व्यक्ति सैनवाला नाहन से है
48 वर्षीय व्यक्ति हिल व्यू कॉलोनी नाहन से है
31 वर्षीय व्यक्ति मोगली गांव कला अंब रोड नाहन से है
40 वर्षीय व्यक्ति जोहड़ो नाहन से हैं
37 वर्षीय महिला काला अम्ब से है
38 वर्षीय व्यक्ति नाहन से है