यह सभी मामले गत दिनों के 40 पेंटिंग सैंपल से सामने आए 27 सैंपल नेगेटिव है जबकि 13 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं
जिला सिरमौर में शुक्रवार को 13 नए मामले सामने आए। यह सभी मामले वीरवार देर शाम के बचे सैंपल टेस्टिंग के बाद सामने आए हैं। जिसमें से 3 महिलाएं तथा 10 पुरुष हैं। जिनकी आयु 25 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक है। यह 13 कोरोना संक्रमण के मामले नाहन, पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्रों के हैं। जिला सिरमौर में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 574 पहुंच गया है। जिसमें से 407 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरो को लौट चुके हैं। जबकि इन 13 नए मामलों को मिलाकर जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 159 पहुंच चुका है। जिला सिरमौर में पौंटा साहिब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। जहां पर पिछले 2 सप्ताह से लगातार भारी मात्रा में मामले सामने आ रहे हैं।
जिला सिरमौर में प्रशासन द्वारा अब तक 16900 सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। जिसमें से 574 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला सिरमौर से अब तक कोरोना से एक महिला की मौत आईजीएमसी शिमला में हुई है ।तथा 7 लोग उपचार के लिए हरियाणा में माइग्रेट हुए थे। जिला सिरमौर में पिछले 2 सप्ताह के दौरान प्रतिदिन 200 से 350 के बीच सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है। पिछले 2 सप्ताह के दौरान 150 से अधिक लोग पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
26 वर्षीय महिला नाहन से है
52 वर्षीय महिला मिल्ला शिलाई से है
53 वर्षीय व्यक्ति मिल्ला सिलाई से है
25 वर्षीय व्यक्ति नाहन से है
27 वर्षीय व्यक्ति जामनीवाला पांवटा साहिब से है
41 वर्षीय व्यक्ति सूर्या कॉलोनी पांवटा साहिब से है
26 वर्षीय व्यक्ति जामनीवाला पांवटा साहिब से है
27 वर्षीय व्यक्ति देवी नगर पांवटा साहिब से है
57 वर्षीय व्यक्ति देवी नगर पांवटा साहिब से है
70 वर्षीय व्यक्ति सिरमौरी ताल सतोन से है
26 वर्षीय व्यक्ति मैनकाइंड फार्मा कंपनी से है
50 वर्षीय महिला राजगढ़ से है
24 वर्षीय व्यक्ति केदारपुर पावटा साहिब से है
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने शुक्रवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है।