भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी चरणजीत चौधरी ने बताया कि पाँवटा मंडल भाजपा महामंत्री हितेंदर कुमार व ऊर्जा मंत्री के करीबी राहुल, परमजीत व सोनू चौधरी, विरेंद्र ने भी कोरोना की जंग जीती है.
प्रदेश सरकर के राज्य खाद्य एंव आपुर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर सहित परिवार की रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर बाद नेगीटिव आई है। वही पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने भी कोरोना की जंग जीत ली है। भाजपा नेता बलदेव तोमर ने खुद परिवार सहित रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वहीं डीएसपी ने बातचीत के दौरान कहा कि कुछ देर पहले ही सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी मिली है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यालय संभालेंगे। प्रोटोकॉल के तहत हिदायतों की पालना की जाएगी। उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक जंगलबेरी के कमांडेंट वीरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव नहीं है। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री के संक्रमित मिलने के बाद पॉजिटिव मिलने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई थी, इसमें एक दर्जन पुलिस कर्मी भी शामिल थे।